
कमालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत
कमालगंज क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कमालगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर सरायमेदा निवासी फहीम के रूप में हुई है। वह किसी काम से कमालगंज की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि फहीम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Post Comment