Headlines

AIMIM का कुनबा बढ़ा, जिला अध्यक्ष ने किया नए सदस्यों का स्वागत

उत्तर प्रदेश — ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का जनाधार जिले में तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। बुधवार को पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत सौरिख क्षेत्र के राजपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने AIMIM की सदस्यता ली। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष इशरत खान की अगुवाई में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष इशरत खान ने नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया। उन्होंने कहा, “AIMIM ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जमीनी स्तर पर गरीबों, वंचितों और मजलूमों की आवाज उठाती है। हम उनके अधिकारों के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करते हैं।”

kn-live-1024x404 AIMIM का कुनबा बढ़ा, जिला अध्यक्ष ने किया नए सदस्यों का स्वागत

इस अवसर पर इमरान खान ने मंच संचालन करते हुए पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लगातार मजबूती के साथ उभर रही है।

इशरत खान ने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “समाजवादी पार्टी ने दलितों और मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक समझा है। वहीं बीजेपी केवल डर की राजनीति कर सत्ता हासिल करना चाहती है। लेकिन अब जनता इन जुमलेबाज पार्टियों की सच्चाई जान चुकी है और AIMIM को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है।”

कार्यक्रम में AIMIM जिला प्रवक्ता वसीम ओवैसी, यूथ जिला अध्यक्ष अकबर खान, छिबरामऊ नगर अध्यक्ष आसिफ इकबाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। पार्टी नेतृत्व ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की जिम्मेदारियों और कार्यशैली से परिचित कराते हुए एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस सदस्यता अभियान के जरिए AIMIM ने यह संकेत दिया है कि आने वाले समय में पार्टी जिले में एक प्रभावशाली राजनीतिक ताकत बनकर उभरने की तैयारी में है।

Share this content:

आलम कुरैशी

आलम कुरैशी KN Live24 में प्रदेश संपादक उत्तर प्रदेश के रूप में कार्यरत है ।

Post Comment

You May Have Missed