Headlines

चेयरमैन प्रतिनिधि ने “मां के नाम पेड़ लगाओ” अभियान में किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

कन्नौज। उत्तर प्रदेश प्रशासन(UP Govt) द्वारा संचालित “मां के नाम एक पेड़ लगाओ अभियान” के तहत राज्यभर में पर्यावरण संवर्धन को लेकर नई ऊर्जा और जनचेतना देखी जा रही है। यह पहल हर व्यक्ति को वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही है।

इसी क्रम में कन्नौज (Kannauj) नगर पालिका परिषद के चेयरमैन (Chairman) प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद रईस ने भी बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया और नगर के विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण (Plantation) कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

हाजी मोहम्मद रईस ने नगर के बलई गांव और गौरी शंकर रोड स्थित तुलसी पार्क(Tulsi Park) में पौधे रोपित किए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने भी वृक्ष लगाकर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद रईस ने कहा कि, “मां के नाम पेड़ लगाना केवल एक पौधारोपण नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। यह एक ऐसा स्मृति चिह्न है जो भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ पर्यावरण (Environment) के लिए भी हितकारी है।” उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल जलवायु नियंत्रण में सहायक होते हैं, बल्कि यह वायु को शुद्ध करने, जल संरक्षण, और जैव विविधता को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस मौके पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भी इस अभियान में भाग लें और अपने माता के नाम पर एक पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लें। उन्होंने यह भी बताया कि पेड़-पौधों से फल, फूल, औषधियाँ और भोजन जैसे अनेक पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, जो मानव जीवन के लिए अनमोल हैं।

इस अवसर पर सभासद मोहम्मद नावेद, भूरा खान, शोभित चौरसिया, वीरपाल यादव, मोहम्मद यामीन सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने पर्यावरण (Environment) संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी (Responsibility) को समझते हुए पौधारोपण किया और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Share this content:

Previous post

हज़रत अब्बास की याद में निकला काले अलम का जुलूस, मातम और नौहा ख्वानी के बीच दी गई इंसाफ की सीख

Next post

एएआईबी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: उड़ान के 3 सेकंड बाद बंद हुई ईंधन आपूर्ति, 29 सेकेंड में क्रैश हुआ विमान

Post Comment

You May Have Missed