
वकील ने पीड़िता से मिलाया विश्वासघात का हाथ, बार काउंसिल ने की कार्रवाई
न्याय पाने की आस में जब कोई पीड़ित न्यायालय का दरवाजा खटखटाता है, तो उसे वकील से उम्मीद होती है कि वह न्याय दिलाने में मदद करेगा। लेकिन जब वही वकील पीड़ित के खिलाफ हो जाए, तो इंसाफ की राह और भी मुश्किल हो जाती है। कन्नौज में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दहेज उत्पीड़न की शिकार एक महिला ने अपने ही अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी ममता सिंह से जुड़ा है, जिनकी शादी 2016 में विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर निवासी मुकेश सिंह से हुई थी। ममता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। इस पर उन्होंने 5 अगस्त 2020 को दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया।इस केस की पैरवी के लिए उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय कन्नौज के अधिवक्ता रणधीर सिंह माथुर को नियुक्त किया। ममता का आरोप है कि अधिवक्ता ने उसके जेठ राजेश सिंह (निवासी इंदिरा नगर, छिबरामऊ), जो नहर विभाग में एसडीओ हैं, से मोटी रकम लेकर मिलिभगत कर ली। इसके बाद अधिवक्ता ने पीड़िता के पिता और भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।इतना ही नहीं, 31 अगस्त 2021 को अधिवक्ता रणधीर सिंह माथुर ने अपने चेंबर में ममता और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से की, जिसके बाद मामला बार काउंसिल ऑफ इंडिया तक पहुंचा।विस्तृत जांच और सुनवाई के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 25 मई 2025 को अधिवक्ता को दोषी ठहराते हुए छह माह के लिए निलंबित कर दिया और साथ ही दो लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया।इस मामले ने अधिवक्ताओं की जवाबदेही और नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता ने बार काउंसिल के फैसले को राहत की संज्ञा दी है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ऐसे वकीलों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे कोई दूसरा पीड़ित न्याय की उम्मीद खो न दे।

KN Live 24 एक हिंदी ई-न्यूज़ मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो हर खबर का असली सच दिखाता है। यह टीवी समाचार की तरह नहीं है जो केवल उस खबर पर केंद्रित है जो उसकी टीआरपी बढ़ाती है । स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय हर समाचार आपको देता है। यह वैसे सभी स्थानीय समाचारों को प्रमुखता से आप तक पहुचाने का काम करता है जो आप सभी के जीवन को प्रभावित करने काम करें।
Post Comment