Headlines

Kannauj: स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत, बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे नरेंद्र यादव

1000922691-1024x757 Kannauj: स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत, बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे नरेंद्र यादव

कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ब्राहिमपुर गांव के पास हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी। स्कूटी कार में फंसकर करीब 25 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में स्कूटी सवार नरेंद्र सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।बेटी को छोड़ने निकले थे नरेंद्र यादवमृतक की पहचान कानपुर नगर जिले के पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह यादव के रूप में हुई है। वह अपनी बेटी रश्मि को स्कूटी से स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे। रश्मि छिबरामऊ क्षेत्र के खरौली गांव स्थित एक कम्पोजिट विद्यालय में अध्यापक हैं। स्कूल के पास पहुंचकर नरेंद्र यादव ने बेटी को स्कूटी से उतारा और रोड क्रॉस करने लगे, तभी ब्राहिमपुर के पास तेज़ गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में बेटी को कोई नुकसान नहीं हुआ।भाजपा नेता की बताई जा रही है स्कॉर्पियोहादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार पर भाजपा का झंडा और “सदस्य जिला पंचायत” लिखा हुआ था। इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि कार किसी भाजपा नेता की हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।छिबरामऊ कोतवाली पुलिस का कहना है कि वाहन मालिक की पहचान की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this content:

मो उवैस खान

मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।

Post Comment