Headlines

संसद में ‘Operation Sindoor’ पर गरमाई बहस: पाकिस्तान, क्रिकेट और मैकडॉनल्ड्स तक पहुंचा मुद्दा

नई दिल्ली, 29 जुलाई – लोकसभा में सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस शुरू की। उन्होंने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को मजबूत बताया। विपक्ष के कई नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इससे सदन में कई बार गरमागरम बहस हुई।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति अब सहनशील नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “हम शांति के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं। हम आतंकवाद फैलाने वालों को खत्म करना भी जानते हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने साफ कर दिया है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का हमारा इरादा अटल है।”

उन्होंने पाकिस्तान पर कड़ी आलोचना की। वे बोले, पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र लगता है। यह झूठ और दोहरे मापदंडों पर आधारित है।

ओवैसी और दीपेंद्र हुड्डा की तीखी प्रतिक्रियाएं चर्चा के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए। उन्होंने सरकार की विदेश और सुरक्षा नीति पर प्रश्न किए। उन्होंने कटाक्ष किया। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेलते हैं? बातचीत से क्यों बचते हैं? ओवैसी ने सरकार से पूछा, “पाकिस्तान इतना बड़ा खतरा है। तो खेल में उसके साथ दोस्ताना मैच कैसे हो सकते हैं?”

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अलग तरीके से सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आप आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की बात करते हैं। पर मैकडॉनल्ड्स जैसी अमेरिकी कंपनियाँ। जिनके पाकिस्तान में स्टोर हैं। वे भारत में चल रही हैं। क्या यही आपकी ‘रणनीतिक प्रतिबद्धता’ है?”

हुड्डा के इस बयान पर सत्ता पक्ष हंगामा करने लगा। सत्ता और विपक्ष में तीखी बहस हुई। स्पीकर को सदन को शांत कराना पड़ा।

जयशंकर का पलटवार विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “सरकार की नीति स्पष्ट है। आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते। भारत किसी से डरता नहीं है। हमारी नीति राष्ट्रहित में है। यह तात्कालिक राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है।”

Share this content:

मो उवैस खान

मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।

Post Comment