Headlines

आदमपुर उम्मेद गांव में जलभराव से ग्रामीण बेहाल, सफाई न होने पर फूटा आक्रोश

रिपोर्ट: कुंवर देवेन्द्र सिंह, ब्यूरो चीफ, कन्नौज

कन्नौज। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा उददैतपुर के मजरा आदमपुर उम्मेद में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव की नालियों की वर्षों से सफाई न होने के कारण सड़कें पानी से लबालब भरी हैं। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

गांव में एक तालाब भी मौजूद है, जिसके निकासी के लिए नाला बनाया गया था, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा समय पर उसकी सफाई न कराने से नाला जाम हो गया है। परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है। चारों तरफ गंदगी और बदबू फैली हुई है, जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

गांव की इस दुर्दशा से परेशान होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नाराज महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों ने एकजुट होकर साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताई और जल्द समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन में विजयपाल जाटव, रामदास कठेरिया, रवि यादव, मोहन यादव, दिनेश कठेरिया, गुरु प्रसाद जाटव, आदेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि तत्काल प्रभाव से नालों की सफाई कराई जाए और जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि गांव में फैली गंदगी और बीमारियों से राहत मिल सके।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed