Headlines

Kannauj : पांडु नदी जीर्णोद्धार कार्य का हुआ भव्य शुभारंभ, डीएम और विधायक ने चलाया फावड़ा

ब्यूरो चीफ कन्नौज – कुंवर देवेंद्र सिंह: कन्नौज जनपद के विकास खंड हसेरन के ग्राम पंचायत रौंसा में पांडु नदी के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष मोहन और तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने हवन-पूजन के साथ किया। कार्यक्रम में दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्वयं फावड़ा चलाकर कार्य की शुरुआत की, जिससे उपस्थित जनसमुदाय में उत्साह का माहौल रहा।

WhatsApp-Image-2025-06-27-at-2.29.20-PM-1-1024x576 Kannauj : पांडु नदी जीर्णोद्धार कार्य का हुआ भव्य शुभारंभ, डीएम और विधायक ने चलाया फावड़ा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी सुबह 8:30 बजे ही ग्राम पंचायत रौंसा पहुंचे, जिससे प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई। हालांकि खंड विकास अधिकारी रतिराम की देखरेख में तैयारियां पूरी थीं। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य, ग्राम प्रधान दीपक कुमार, सर्वेश कुमार शाक्य, सीता राम चंद्र शाक्य और विवेक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शुभारंभ के बाद हुई बैठक में विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने क्षेत्र की नहर पुल से जिले की अंतिम सीमा तक जीर्ण-शीर्ण सड़क के डामरीकरण की योजना की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

WhatsApp-Image-2025-06-27-at-2.30.16-PM-1024x576 Kannauj : पांडु नदी जीर्णोद्धार कार्य का हुआ भव्य शुभारंभ, डीएम और विधायक ने चलाया फावड़ा

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। किसी भी प्रकार की शिकायत पर प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य, वरिष्ठ पत्रकार कुंवर देवेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।

WhatsApp-Image-2025-06-27-at-2.32.18-PM-1024x576 Kannauj : पांडु नदी जीर्णोद्धार कार्य का हुआ भव्य शुभारंभ, डीएम और विधायक ने चलाया फावड़ा

जिलाधिकारी का स्वागत ग्राम प्रधानों द्वारा बुके और प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया, वहीं वरिष्ठ पत्रकार कुंवर देवेंद्र सिंह ने उन्हें रामदरबार की तस्वीर भेंट की। अंत में खंड विकास अधिकारी रतिराम ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डीसी मनरेगा, डीएफओ, डीसी एनआरएलएम, डीडीओ नरेंद्र देव द्विवेदी, हसेरन भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह शाक्य, मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह राजावत समेत ब्लॉक स्टाफ व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed