Headlines

कन्नौज ब्रेकिंग: डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला सघन चेकिंग अभियान, यातायात पुलिस और रोडवेज की संयुक्त कार्रवाई

कन्नौज। जिले में अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान यातायात पुलिस और आरएम रोडवेज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया, जिसमें प्रमुख मार्गों और बस अड्डों पर खड़े डग्गामार वाहनों की जांच की गई।

अभियान के दौरान अनुबंधित बसों के पेंडिंग चालान जमा कराने के निर्देश दिए गए, वहीं सड़क पर बस खड़ी कर सवारियों को चढ़ाने-उतारने जैसी अव्यवस्था के खिलाफ भी सख्त हिदायतें दी गईं। चालकों और परिचालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और निर्धारित स्थानों से ही सवारियां बैठाने-उतारने की समझाइश दी गई।

यातायात प्रभारी आफाक खां ने बताया कि डग्गामार वाहनों के कारण न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि यह सवारियों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पीटीओ सुनीता सैनी भी इस चेकिंग अभियान में मौजूद रहीं और बस चालकों से नियमों के पालन की अपील की। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि जनसुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध वाहन संचालकों में हड़कंप है, वहीं आम यात्रियों ने इस मुहिम की सराहना की है।

Share this content:

आलम कुरैशी

आलम कुरैशी KN Live24 में प्रदेश संपादक उत्तर प्रदेश के रूप में कार्यरत है ।

Post Comment

You May Have Missed