Headlines

1 सितंबर 2025 से रजिस्ट्री खत्म, अब सिर्फ स्पीड पोस्ट: इंडिया पोस्ट की सेवा में बड़ा बदलाव

भारतीय डाक विभाग ने अपनी सेवाओं में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट को बंद कर दिया जाएगा और उसकी जगह स्पीड पोस्ट ही एकमात्र सेवा होगी। इसका मतलब है कि अब कोई भी रजिस्टर्ड पोस्ट भेजने पर वह स्पीड पोस्ट की तरह ही डिलीवर की जाएगी।

क्यों किया गया ये बदलाव?

डाक विभाग का कहना है कि इस कदम का मकसद डिलीवरी सेवाओं को और अधिक सटीक, तेज और ट्रैकिंग योग्य बनाना है। इससे न सिर्फ ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि पार्सल और चिट्ठियों की निगरानी भी अधिक सुलभ होगी।

कब तक मिलेगी पुरानी सेवा?

30 अगस्त 2025 तक रजिस्टर्ड और स्पीड पोस्ट, दोनों सेवाएं जारी रहेंगी। इसके बाद सिर्फ स्पीड पोस्ट का ही विकल्प रहेगा।

क्या होगा बदलाव?

  • 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट के लेबल देशभर में बंद कर दिए जाएंगे।
  • सभी ऐसी डाक, जो पहले रजिस्ट्री के जरिए जाती थी, अब स्पीड पोस्ट की श्रेणी में आएगी।
  • बेहतर ट्रैकिंग, तेज डिलीवरी और डिलीवरी का प्रूफ स्पीड पोस्ट के तहत मिलेगा।

डिलीवरी का प्रूफ कैसे मिलेगा?

नई व्यवस्था के तहत डिलीवरी का सबूत और किस पते पर किस व्यक्ति को पोस्ट मिली—इसकी जानकारी अब एक वैल्यू-एडेड सेवा के तौर पर उपलब्ध होगी। हालांकि, इसके लिए शुल्क तय करने की प्रक्रिया अभी चल रही है।

रजिस्टर्ड पोस्ट बनाम स्पीड पोस्ट

  • रजिस्टर्ड पोस्ट: सुरक्षा और रिसीवर के हस्ताक्षर के लिए इस्तेमाल होती है।
  • स्पीड पोस्ट: तेज और समयबद्ध डिलीवरी के लिए जानी जाती है।

अब दोनों का काम एक ही सेवा के जरिए किया जाएगा। ऐसे में, अगर आपको डिलीवरी का प्रूफ चाहिए, तो स्पीड पोस्ट भेजते समय यह विशेष तौर पर पूछना जरूरी होगा।

स्पीड पोस्ट की दरें

  • स्थानीय डिलीवरी: ₹15 तक (50 ग्राम के भीतर)
  • देशभर में: ₹35 तक (50 ग्राम के भीतर)

35 किलो तक के पार्सल और चिट्ठियों को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा जा सकता है।

ब्रांच ऑफिस में डिलीवरी पर असर

अगर डाक किसी छोटे क्षेत्र या ब्रांच पोस्ट ऑफिस में पहुंचनी है, तो उसमें एक दिन की अतिरिक्त देरी हो सकती है। यानी, ग्रामीण या दूरस्थ इलाकों में डिलीवरी में थोड़ा समय ज्यादा लग सकता है।

तैयारी शुरू

डाक विभाग ने देशभर के पोस्ट ऑफिसों को निर्देश दिया है कि वे अपने ट्रेनिंग मैटेरियल, SOPs और टेक्निकल डॉक्युमेंट्स को नए सिस्टम के अनुसार अपडेट करें ताकि यह बदलाव सुचारु रूप से लागू हो सके।

Share this content:

मो उवैस खान

मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।

Post Comment

You May Have Missed