
अहमदाबाद। वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति के संगठन में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। मेहफूज सिद्दीकी को गुजरात राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर ने एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से दी।रवि शंकर हवेलकर ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विश्वास जताया कि मेहफूज सिद्दीकी दलित, शोषित, वंचित, निर्बल, गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग एवं महिला कल्याण के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करेंगे।

साथ ही उन्होंने आशा जताई कि वे इन वर्गों के हक और अधिकारों की रक्षा, उनकी समस्याओं के समाधान, तथा उनके सशक्तिकरण के लिए अग्रिम भूमिका निभाएंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिद्दीकी की यह नियुक्ति गुजरात राज्य में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संगठन को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी, जिससे वंचित समाज की आवाज़ को मजबूती से उठाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति विभिन्न समाजिक वर्गों के हितों की रक्षा और उनके सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक विकास के लिए कार्यरत एक सक्रिय संगठन है।
Share this content:
Post Comment