Headlines

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया भारत का पहला एआई-रेडी क्लाउड पीसी, अब टीवी बनेगा पावरफुल कंप्यूटर

रिलायंस जियो (Reliance Jio ) ने आज भारतीय बाजार (Indian Market ) में जिओपीसी (JioPC) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला एआई-रेडी (AI-Ready), क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म (Cloud Based Virtual Desktop Platform) है, जो आम उपयोगकर्ताओं को बिना महंगे लैपटॉप (Laptop ) या डेस्कटॉप खरीदे एक पावरफुल कंप्यूटिंग (Powerful Computing ) अनुभव देगा।

क्या है Jio-PC ?

जिओपीसी एक क्लाउड कंप्यूटर (Cloud Computer) है, जिसे जियो सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड (Keyboard) और माउस के ज़रिए किसी भी टीवी या स्क्रीन (Screen) पर चलाया जा सकता है। इसमें यूजर्स (Users) को सिर्फ JioPC एप Download कर अपने जियो नंबर से लॉगिन करना होता है। इसके बाद टीवी Screen एक Full Functional कंप्यूटर में बदल जाती है।

कीमत और प्लान:

यह सेवा ₹599 प्रति माह की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। सालाना सब्सक्रिप्शन ₹4,599 में लिया जा सकता है। खास बात यह है कि नए यूजर्स को यह सेवा पहले महीने फ्री में दी जा रही है।

कैसे काम करता है?

जिओपीसी पूरी तरह क्लाउड पर आधारित है। इसका मतलब है कि यूजर का सारा डेटा और प्रोसेसिंग जियो के सुपरफास्ट और सिक्योर सर्वर पर होता है। इससे डिवाइस में कोई लैग नहीं होता और यह वायरस या हैकिंग जैसे खतरों से भी सुरक्षित रहता है।

इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए किसी हार्डवेयर अपग्रेड या मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती, जिससे यह किफायती और सुविधाजनक बन जाता है।

किनके लिए है ये सेवा?

जिओपीसी फिलहाल जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह छात्रों, वर्क फ्रॉम होम प्रोफेशनल्स और छोटे व्यवसायों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

 

Share this content:

मो उवैस खान

मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।

Previous post

संसद में ‘Operation Sindoor’ पर गरमाई बहस: पाकिस्तान, क्रिकेट और मैकडॉनल्ड्स तक पहुंचा मुद्दा

Next post

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को करेंगी तिर्वा मेडिकल कॉलेज का दौरा, कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में

Post Comment