
संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर विशेष समारोह आयोजित
कन्नौज: संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर विशेष समारोह आयोजित किए गए इसी क्रम में शहर स्थित समाजबादी पार्टी कार्यालय में भी।संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बेहद करीबी व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज का महिला नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
वहीं सपा नेत्री रूबी राजपूत ने पूर्व मंत्री को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इसी के साथ रूबी राजपूत ने पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी को और मजबूत करने के लिए सपा महिला नेताओं के साथ जाकर पार्टी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे।
इसके अलावा लगातार ग्राम पंचायत में पहुंचकर पीडीए पंचायत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी में सदस्यता दिलाने का काम करेंगे। इस मौके पर कुसुम यादव, अंगूरी धारिया, अर्चना मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे

आलम कुरैशी KN Live24 में प्रदेश संपादक उत्तर प्रदेश के रूप में कार्यरत है ।
Post Comment