
CET 2025: हरियाणा में परीक्षा का पहला दिन संपन्न, आयोग ने प्रश्नों की समीक्षा पर रोक लगाई
हरियाणा में आज आयोजित हुई सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 2025 के पहले दिन का माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए करीब 13 लाख 48 हजार से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
इस भारी संख्या को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने खास इंतज़ाम किए थे। करीब 12,000 सरकारी बसों की मदद से छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाया गया, जिससे सफर आसान और समय पर हो सका। जिलों में ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष (Control Rooms) भी सक्रिय रहे।
परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई — सुबह और दोपहर में। सभी केंद्रों पर सख्त निगरानी के बीच पेपर कराया गया। प्रशासन की कोशिश रही कि किसी तरह की गड़बड़ी न हो, और अब तक मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक पूरी हुई।
📌 प्रश्नों पर चर्चा नहीं होगी — आयोग का बड़ा फैसला
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक CET की सभी चारों शिफ्टों की परीक्षा पूरी नहीं हो जाती, तब तक प्रश्नपत्रों की सार्वजनिक समीक्षा, उत्तर विश्लेषण या सोशल मीडिया पर कोई चर्चा नहीं की जा सकेगी।
यह कदम परीक्षा की निष्पक्षता और सभी परीक्षार्थियों के हित में उठाया गया है। आयोग के अनुसार, कुछ परीक्षार्थी पहले से पूछे गए प्रश्नों या विश्लेषणों के आधार पर फायदा उठा सकते हैं — इसलिए यह रोक लगाना ज़रूरी समझा गया।

मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।
Post Comment