Headlines

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: पेपर देने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: पेपर देने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीरफर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदागंज गांव के एक युवक को उस समय गंभीर चोटें आईं जब वह पेपर देने के लिए मोटरसाइकिल से कानपुर जा रहा था। रास्ते में खुदागंज मोड़ मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही कमालगंज थाना अध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल सरकारी वाहन से कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। लेकिन युवक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।दुर्भाग्यवश, रेफर किए जाने के बाद भी अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। करीब एक घंटे तक युवक इलाज के अभाव में तड़पता रहा। इस दौरान परिजन खुद टेंपो की व्यवस्था कर किसी तरह युवक को लोहिया अस्पताल ले गए।बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घायल युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन वह खुदागंज गांव का निवासी बताया जा रहा है।घटना ने न केवल सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समय पर एंबुलेंस सेवा न मिलने की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल भी खोल कर रख दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई और बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग की है।

Share this content:

Post Comment