
दोहा, कतर : क्लब वर्ल्ड कप (Club World Cup) के राउंड-ऑफ-16 में मैनचेस्टर सिटी और सऊदी अरब (Saudi Arab) की क्लब अल हिलाल के बीच होने वाला मुकाबला अब मौसम की मार झेल सकता है। कतर के मौसम विभाग ने मैच के दिन तेज़ आंधी, बिजली और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना जताई है। इससे मुकाबले के शेड्यूल (Schedule) पर असर पड़ सकता है।
पेप गार्डियोला की अगुवाई वाली मैनचेस्टर सिटी यूरोपीय चैंपियन है और इस टूर्नामेंट की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं, अल हिलाल (Al Hilal) भी अपने शानदार प्रदर्शन के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। लेकिन अब सबकी नज़रें मौसम के मिजाज़ पर टिकी हैं।
कतर के मौसम विभाग के अनुसार, मैच के समय तेज़ हवाएं चल सकती हैं और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की भी आशंका है। इससे मैदान पर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस (Performance) और फैंस की सुरक्षा दोनों पर असर पड़ सकता है।
यह मुकाबला दोहा (Doha) के एजुकेशन सिटी स्टेडियम (Education City Stedium) में खेला जाना है, जहां करीब 45,000 दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजकों और सुरक्षा एजेंसियों ने मौसम को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सभी इमरजेंसी (Emergency) व्यवस्थाएं तैयार रखी गई हैं। जरूरत पड़ने पर मैच को स्थगित या आगे बढ़ाया जा सकता है।
फुटबॉल प्रेमी इस बड़े मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन मौसम को लेकर थोड़ी चिंता भी ज़ाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस मैच को “स्टॉर्मी शोडाउन” तक कहा जा रहा है।
फीफा और स्थानीय आयोजक मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अगर हालात बिगड़ते हैं तो मैच को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
Share this content:
Post Comment