
कन्नौज। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का कल 1जुलाई को प्रदेश भर में सपाई बड़ी धूमधाम के साथ जन्मदिवस को मनाने की तैयारी में जुटे हैं। इसी क्रम में कन्नौज से सपा नेताओं ने भी अपने नेता अखिलेश यादव के जन्म दिवस की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। यह कार्यक्रम जिला पार्टी कार्यालय में हवन पूजन कर केक काटकर पूर्व सैनिकों को शाल उड़ाकर उनका सम्मान किया जाएगा इसके साथ ही जनपद के मेडिकल कॉलेज में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा कन्नौज के पृष्ठ सपा नेता वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को कपड़े भेंट कर जिला अस्पताल पहुंचेंगे जहां मौजूद मरीजों को फल भी वितरण करने का कार्य करेंगे। यह जानकारी सपा के वरिष्ठ नेता जयकुमार तिवारी बऊअन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
Share this content:
Post Comment