Headlines

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचकर Axiom-4 मिशन में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।

Shubhanshu-Shukla-1024x576 भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचकर Axiom-4 मिशन में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।

 देश के अंतरिक्ष से जुड़े इतिहास में गुरुवार को नया इतिहास जुड़ गया है। Axiom-4 मिशन में शामिल भारतीय एस्ट्रोनॉट Shubhanshu Shukla ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस मिशन के चार सदस्यीय क्रू में शुक्ला के अलावा अमेरिका की Peggy Whitson, पोलैंड के Slawosz Uznanski Wisniewski और हंगरी के Tibor Kapu शामिल हैं।

भारतीय गौरव की नई उड़ान! 🌌
भारत के अंतरिक्ष अभियान के इतिहास में 26 जून 2025 को एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। चार सदस्यीय अंतरिक्ष क्रू, जिसमें भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला शामिल हैं, ने Axiom-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक docking पूरी की। यह ऐतिहासिक डॉकिंग भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे Dragon स्पेसक्राफ्ट के जरिए की गई।

🛰️ इस ऐतिहासिक टीम में शुक्ला के साथ अमेरिका की Peggy Whitson, पोलैंड के Slawosz Uznanski Wisniewski, और हंगरी के Tibor Kapu भी सवार थे। सभी एस्ट्रोनॉट्स के सफलतापूर्वक स्टेशन पर पहुंचने के साथ ही यह मिशन विज्ञान, तकनीक और मानव जिज्ञासा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि बन गया है।

✨ शुभांशु शुक्ला की यह यात्रा सिर्फ अंतरिक्ष की नहीं, बल्कि भारत की वैज्ञानिक सोच, सपनों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में तेज़ी से बढ़ते कदम की प्रतीक है। यह दिन भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed