Headlines

‘ब्राह्मणों के कार्य में हस्तक्षेप से बढ़ेगा टकराव’ — ओम प्रकाश राजभर का सपा पर तं

download 'ब्राह्मणों के कार्य में हस्तक्षेप से बढ़ेगा टकराव' — ओम प्रकाश राजभर का सपा पर तं

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “जो लोग ब्राह्मणों के धार्मिक कार्यों में अनावश्यक दखल दे रहे हैं, वे खुद ही अखिलेश यादव के 2027 के मुख्यमंत्री बनने के सपने को मिट्टी में मिला रहे हैं।” कथावाचकों को सम्मानित करने की अखिलेश यादव की पहल पर कटाक्ष करते हुए राजभर ने ‘यादव कुछ भी कर सकता है’ जैसे बयानों पर भी नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे शब्द न केवल समाज में भ्रम फैलाते हैं, बल्कि राजनीति को भी गलत दिशा में ले जाते हैं।

Share this content:

मो उवैस खान

मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।मो. उवैस खान KN Live Media Network के फाउंडर और KN LIVE24 में प्रधान संपादक हैं।

Previous post

जोहरान ममदानी: न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनने की राह में विवादों का साया

Next post

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचकर Axiom-4 मिशन में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।

Post Comment